निचलौल एसडीएम पर पत्रकार से अभद्रता का आरोप, वीडियो वायरल

महराजगंज। तहसील निचलौल परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक पत्रकार के साथ उपजिलाधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया।

जानकारी के मुताबिक, एक पत्रकार अपने जमीनी प्रकरण से जुड़ी शिकायत लेकर मंगलवार को एसडीएम के चैंबर में पहुँचा था। इस दौरान पत्रकार ने एसडीएम से कहा कि “बयान दे दीजिए, हमसे यह काम नहीं होगा।” इसी बात पर नाराज होकर एसडीएम ने कथित तौर पर पत्रकार से अपशब्द कहे और उसे चैंबर से बाहर निकलवा दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तहसील परिसर में मौजूद लोगों और पत्रकारों के बीच चर्चा का विषय बन गया। पत्रकारों में भी गहरा रोष है। उनका कहना है कि जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाना उनका दायित्व है और जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी से इस तरह का व्यवहार किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।

पत्रकारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि संबंधित अधिकारी को पत्रकार के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर जवाबदेह ठहराया जाए और उचित कार्रवाई की जाए।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com